जिला प्रधान गगनदीप उर्फ सनी कैंथ की मौजूदगी में हल्का साहनेवाल में भरे गए नामांकन पत्र
साहनेवाल, निखिल दुबे : भाजपा लुधियाना देहाती जिला प्रधान गगनदीप उर्फ सनी कैंथ द्वारा हलका साहनेवाल के सभी जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता गुरचरण सिंह राजपूत ने कहा कि जिला प्रधान गगनदीप उर्फ सनी कैंथ की मौजूदगी में…

